चम्बा : चमेरा डैम में गिरी पिकअप, दो भाई बहे

ख़बरें अभी तक। चम्बा ज़िला के अंतर्गत आने वाले चमेरा डैम एक के पास देर रात 24 तारिक को एक पिकअप तकरीबन सौ मीटर की गहरी खाई में जा गिरी जहां एक साथ दो भाई पिकअप में सवार थे दोनों पिकअप के साथ डैम में समा गए जिसको लेकर पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और 2 दिन इंडियन आर्मी द्वारा भी रेस्क्यू चलाया गया है जिसमे इंडियन आर्मी 323 इंफेंत्रिब्रिगेड 19 कुमाऊं के co करनाल विजय सिंह मेहता sm और jco 20 जवान 14 जेके 1 अफसर 1 jco 14 जवान 1 रिकवरी वैन 1 jco नायाब सूबेदार गंगा सिंहरमन शर्मा asp चम्बा 20 asho चम्बा प्रशांत ,सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार asi सतीश 20 लोग भांखड़ां बांध से 6 गोताखोर sdm दीप्ती मंढोत्रा मौके पर मौजूद है पानी की गहराई अधिक होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है.

पानी की गहराई 20 से 30 मीटर नीचे है जिसे गोताखोरों को पहुंचने में परेशानी हो रही है हालांकि अभी तक ना तो पिक अप और ना ही उन दोनों भाइयों का पता मालूम हो सका है यह दोनों भाई पठानकोट से तीसा जा रहे थे लेकिन इन्हें क्या मालूम कि रास्ते में मौत इनका इंतजार कर रही है. घटना देर शाम 24 जुलाई 4 बजे की बताई जा रही है जब यह भाई अपनी पिक अप को लेकर कोठी पुल के पास पहुंचे तो पिकअप ने नियंत्रण खो दिया और यह एक साथ डैम में जा गिरे दिन में ना तो पिक अप दिखाई दे रही है और ना ही इन दोनों भाइयों का कोई सुराग फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन  5 दिन से पोलिस प्रशाशन और स्थानीय लोग और सभी प्रशासन के लोग इस रेस्क्यू ऑपरेशन में साथ दे रहे है. दोनों भाइयों की पहचान राजदीन पुत्र श्री मुनीर मुहम्मद ,यासीन पुत्र श्री पासूम मुहमद गांव गेहला डाकघर खुशनगरी तहसील चुराह जिला चम्बा है अब देखना यह होगा की इन दोनों भाइयों के शव व पिकअप रेस्क्यू ऑपरेशन से मिलती है या नहीं.