आबकारी टीम ने जहरीली शराब के अड्डे पर की छापेमारी

ख़बरें अभी तक। कानपुर देहात में पुलिस और आबकारी की टीम ने भोर सुबह जहरीली शराब के अड्डे पर छापेमारी की मौके से 300 लीटर जहरीली शराब के शराब बनाने का सामान के साथ तीन आरोपियों को धर दबोचा, पकड़े गए आरोपियों में एक महिला और दो पुरुष है पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत सभी आरोपियों को जेल भेज दिया वही छापेमारी के दौरान शराब माफियाओ ने पुलिस और आबकारी की टीम पहले तो दौड़ा लिया फिर पुलिस बल अधिक देख सब मौके से खुद ही भागने लगे वही सराब माफियाओ द्वारा दौड़ाने पर कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की चोटे भी आ गयी .

दरअसल पूरा मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर के परेरापुर कबूतरी डेरा कंजड़ बस्ती का है जहां काफी समय स जहरीली शराब का कारोबार जोरो शोरों से चल रहा था जहां पुरुष सराब बनाते थे और महिलाएं सराब बेचती थी चुकी महिलायें सराब बेचती थी इस कारण अधिकारी भी इनको पकड़ने में हिचकिचाते थे वहीं कानपुर देहात के मंडौली गांव मे जहरीली शराब से हुई मौत के बाद से जिले में आबकारी और पुलिस विभाग हरकत में आया और छापेमारी सुरु की वही अरसों से चल रहे जहरीली शराब के इस काले कारोबार की खबर लगते ही आबकारी और पुलिस की टीम ने भोर सुबह छापेमारी की पहले तो शराब माफियाओं ने पुलिस दौड़ाया जिससे SHO भोगनीपुर के हाथ मे चोट आ गयी वहीं पुलिस बल अधिक होने के कारण शराब माफिया खुद ही भागने लगे पुलिस और आबकारी ने एक महिला और दो युवकों को पकड़ लिया मौके से 300 लीटर जहरीली शराब के साथ शराब बनाने का सामान भी बरामद किया और तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख जेल भेज दिया.

वहीं इस पूरे मामले में जिले के आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आबकारी और पुलिस की टीम ने कच्ची शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की मौके पर शराब माफियाओ ने विरोध भी किया जिससे आबकारी और पुलिस को कुछ चोट भी आई है कोई गंभीर बात नहीं है वहीं पकड़ी गई शराब जहरीली है कि नहीं इसकी जांच की जा रही है सही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.