हिमाचल प्रदेश: पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी नशे की खेप

ख़बरें अभी तक। जिला सिरमौर पहाड़ी क्षेत्र के खंड के माजरा थाने के तहत पुलिस ने शराब की बड़ी खैप पकड़ने में सफलता हासिल की है. माजरा पुलिस ने यहां क्षेत्र में गश्त के दौरान अंग्रेजी, देसी व कच्ची शराब लगभग 800 बोतले पकड़ी. अंग्रेजी व देसी शराब की खैप एक इनोवा व एक मारुति कार में भर कर पांवटा क्षेत्र में लाई जा रही थी. पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है और यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की खैप कहां से लाई गई थी और कहां बेचने की योजना थी.

अवैध शराब को रोकने की मुहीम के तहत माजरा पुलिस ने बडी सफलता हासिल की. पुलिस ने यहां खारा क्षेत्र में दो गाडियों से बड़ी मात्रा में देसी व अंग्रजी शराब बरामद की. दोनों गाडियों में देसी व अंग्रजी शराब की लगभग 672 बोतले भरी थी, हालांकि एक गाड़ी का चालक पुलिस को चकमा दे कर फरार होने में कामयाब रहा लेकिन पुलिस ने दोनों गाडियों में रखी अवैध शराब का गडियों सहित बरामद कर लिया है. साथ ही एक गाड़ी के चालक रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा माजरा पुलिस ने वन विभाग के कर्मियों के साथ मिल कर खारा वन क्षेत्र में चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टियां नष्ट की. साथ ही बड़ी मात्रा में कच्ची शराब भी बरामद की. पांवटा डीएसपी प्रमोद चैहान ने इस संबन्ध में बताया कि शराब की तस्करी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि माजरा क्षेत्र में बरामद शराब के तस्करी के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.