बगैर मान्यता पर चल रहे विद्यालयों पर जिला प्रशासन करेगी कार्यवाई

खबरें अभी तक। बस्ती जिले में बिना मानक पर चल रहे विद्यालयों पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही का मन बना लिया है। बगैर मान्यता के चल रहे प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण मौर्या ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हरैया ब्लॉक के RAS साइंस एकेडमी, गुरुकुल एकेडमी, साक्षी एकेडमी, सिद्धार्थ शिक्षण संस्थान, CMS कान्वेंट स्कूल, ग्लोबल एकेडमी हरैया विद्यालय पर जाकर मानकों की जांच की।

जांच के लिए प्रस्तुत किये अभिलेखों में मानक विहीन और बिना मान्यता के विद्यालय पाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंधकों को चेतावनी दी गयी साथ ही शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को भी इस संबंध में अवगत कराया गया कि वह अब इन विद्यालयों में शिक्षण कार्य न करें क्योंकि यह विद्यालय सरकारी मानकों के अनुरूप नहीं हैं। वहीं प्रबन्धकों को चेतावनी दी कि यदि दुबारा विद्यालय संचालित पाया जाता है तो विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।