चोरी से चलाई जा रही अवैध असलहा फैक्ट्री में छापा, पुलिस भी रह गई सन्न

खबरें अभी तक। कन्नौज पुलिस ने गांव के बाहर गंगाकटरी के किनारे बाग़ में चोरी से चलाई जा रही अवैध असलहा फैक्ट्री में  छापा मारा तो पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस ने फैक्ट्री से रायफल बन्दूक तमंचा अध बने तमंचे और कारतूस बरामद किये। पुलिस को देख तमंचा बनाने बाले दो अभियुक्त मौके से भाग निकले जिसमें एक अभियुक्त गिरोह का मुखिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। असलहा बनाने बाले शातिर  गिरोह के सदस्यों के खिलाफ अन्य जनपदों में आर्म्स एक्ट के 10 मुकदमे दर्ज हैं।

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के सढ़ियापुर गांव के बाहर गंगा कटरी के किनारे एक बाग़ में फूंस की बानी एक झोपड़ी में कुछ संदिग्ध लोग रुके है। जो इस जनपद के नहीं है सूचना पर पहुंची स्वाट टीम ने बाग़ के अंदर बानी फूस की झोपड़ी पर छापा मारा तो झोपड़ी में असलहा बना रहे तीन व्यक्ति तमंचे राइफल बन्दूक बनाते हुये दिखे। पुलिस को देख तीनो असलहा बनाने बाले शातिर अपराधी भागने में लगे पुलिस ने तीनो असलहा बनाने वाले बदमाशों का पीछा किया जिसमें गिरोह के सरदार मुखिया निवासी हरदोई के जरौली नवादा गांव का श्रीपाल उर्फ़ गुड्डू उर्फ़ मालिक शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दो शातिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। बाग़ में अवैध तरीके से चलाई जा रही असलाह फैक्ट्री से दो देशी राइफल एक देशी बंदूक एक तमंचा 4 अध बने तमंचे और 4 खोखा कारतूस बरामद हुए है। इनका लम्बा आपराधिक इतिहास है इनके खिलाफ हरदोई जनपद के अलग अलग थानों में 10 मुकदमे आर्म्स एक्ट दर्ज है। पकड़े गए मुखिया शातिर अपराधी को पुलिस ने खुलाशा कर जेल भेज दिया है। पुलिस को चकमा देकर फरार शातिर अपराधियों की तलाश की जा रही है।