वॉर्डन से परेशान छात्राओं ने छोड़ा स्कूल, वार्डन पर लगाया परेशान करने का आरोप

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना के आवासीय कस्तूरबा विद्यालय में दो बहनों ने अपने तानाशाह वार्डन के कार्यशैली से परेशान होकर अपनी पढ़ाई छोड़ दी. पीड़ित छात्राओं का कहना है कि वॉर्डन उन लोगों को पढने नही देती थी, जब भी वो लोग पढ़ने जाते तो कोई ना कोई काम करवाने के लिए भेज देती थी. अपना खाना उन्हीं लोगों से अलग से बनवाती थी, अपने बच्चे का सारा काम लड़कियों से करवाती थी.

इसी से परेशान होकर उन्होंने स्कूल छोड़ दिया.सबसे बड़ी बात यह थी कि विद्यालय से बिना किसी गार्जियन के बच्चो को बाहर नही भेजा जाता लेकिन वार्डन ने दोनों बहनों को ऐसे ही छोड़ दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कर विभागीय कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है.