पाकिस्तान के आम चुनाव में वोटों की गिनती जारी, इमरान खान की पार्टी को 112 सीटों की बढ़त हांसिल

खबरें अभी तक। पाकिस्तान के आम चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) दूसरे दलों की तुलना में काफ़ी आगे चल रही है और उसे 112 सीटों पर बढ़त हासिल है।

जानकारी के अनुसार 272 सीटों पर हुए चुनावों में से 263 के रुझान मिले हैं। जिसमें इमरान की पार्टी PTI भ्रष्टाचार मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) से काफी आगे निकल गई है।

Image result for पाकिस्तान के आम चुनाव में वोटों की गिनती जारी,

नवाज की पार्टी को 70 सीटों पर बढ़त है। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) 42 पर आगे है। 54 सीटों पर निर्दलीय और मुत्ताहिदा मजलिस ए अमल (MMA) को बढ़त है। इमरान खान मियांवली में बढ़त बनाए हुए हैं। PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी लरकाना में आगे चल रहे हैं। PPP की नफीसा शाह खैरपुर में और खुर्शीद शाह सुक्कूर में आगे हैं।

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला। मतदान से जुड़ी हिंसा और क्वेटा में मतदान केंद्र के बाहर हुए विस्फोट में 35 लोगों की मौत हुई। इनमें से 31 लोगों की मौत क्वेटा विस्फोट में हुई। विस्फोट में कई अन्य घायल भी हुए।