बीजेपी विधायक बिशंभर वाल्मीकि ने शिक्षा मंत्री के जन्मदिवस पर हरियाणवी वाद्य यंत्र घड़ा बजाया

ख़बरें अभी तक। भिवानी के हुडा पार्क के सामने शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला. समारोह में बवानीखेड़ा से बीजेपी विधायक बिशंभर बाल्मीकि ने मंजे हुए कलाकार की तरह हरियाणवी वाद्य यंत्र घड़ा बजाकर खुशी का इजहार किया.

विडियो में हरियाणवी वाद्य यंत्र को बजाकर अपनी कला को प्रदर्शित कर रहा ये कोई आम आदमी नहीं बल्कि बवानीखेड़ा से बीजेपी एमएलए है जो कि रामबिलास शर्मा के जन्मदिन के मौके पर आयोजित समारोह में कलाकारों के बीच में आकर वाद्य यंत्र बजाने लगे. उन्होंने पूरी रागनी पर मंजे हुए कलाकार की तरह घड़ा बजाया व बाद में कहा कि उन्हें खुशी है इसलिए वे घड़ा बजा रहे है. उन्होंने कहा कि घड़ा बजाने का उनका पुराना महकमा था इसलिए वे उसकी याद ताजा कर रहे है. आम चर्चा थी कि  बिशंभर बाल्मीकि सरकारी भजन मंडली में भी गायन व वादन करते रहे थे। इसीलिए उन्होंने पुराने शौक को ताजा किया व ये भी जता दिया कि भले ही एमएलए बन गए हों तो भी कला नहीं भूले है. खास बात ये रही कि खुद शिक्षामंत्री मुख्य मंच छोड़क़र कलाकारों के मंच पर आकर बिशंभर बाल्मीकि के साथ ही बैठ गए व रागनियों व संगीत का आनंद लिया.