बिलासपुर में डेंगू हुआ आउट ऑफ कंट्रोल

खबरें अभी तक। बिलासपुर जिले में डेंगू अब आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है। तमाम दावों के बावजूद डेंगू के 10 नए मामले मंगलवार को सामने आए हैं जिनमे 6 स्पोर्ट्स होस्टल के नेशनल खिलाडी भी शामिल हैं। जिला में अब तक डेंगू का आंकड़ा 250 को पार कर चुका है । बड़ी बड़ी टीमें यहाँ आकर गयी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने में असफल हो रहा है।

वही, दिल्ली से आई टीम की रिसर्च रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि डेंगू के मच्छर की दो प्रजातियां यहां पाई गई है जिनमें से एक घर के अंदर और एक घर के बाहर अपना अटैक कर रहा है। डेंगू की चपेट में अधिकांश 30 से 40 वर्ष के लोग आ रहे हैं । अकेले बिलासपुर शहर से ही 120 मामले ऐसे सामने आए हैं।

वहीं, प्रशासन ने डेंगू के लिए सफाई अभियान को और तेजी देंने की तैयारियां की है। अब लोगों की मदद से जिला भर में जागरूकता अभियान को चलाया जाएगा ।