ट्रक यूनियन की छटे दिन भी हड़ताल जारी, चक्का जाम करने की चेतावनी

ख़बरें अभी तक। हिसार: आज छटे दिन भी अपनी मांगों को लेकर ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल जारी रही. ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल से जहां ट्रांसपोर्ट का कार्य पूर्ण रूप से बंद है वहीं इससे व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हिसार ट्रक यूनियन के कार्यालय में आज ट्रक ऑपरेटरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हिसार ट्रक यूनियन के प्रधान सत्यप्रकाश ने बताया कि उनकी सरकार से टोल टैक्स माफ करने, डीजल के रेट कम और थर्ड पार्टी के बिमा रेट में कमी आदि मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे दूध, पैट्रोल-डीजल की गाडिय़ों को भी हड़ताल में शामिल कर पूर्ण रूप से चक्का जाम करने का काम करेंगे.