पुलिस ने दिखाई सक्रियता, चेकिंग अभियान चलाकर की यात्रियों की सुरक्षा

खबरें अभी तक। पुलिस ने दिखाई सक्रियता. पुलिस अपनी किसी न किसी कार्यशैली के चलते चर्चाओं में बनी रहती है. एक तरफ रेलवे पुलिस फोर्स समय समय पर झाँसी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाकर यात्रियों की सुरक्षा करती है और उनको जागरूक भी करती है. वहीं आज सुबह आर्मी जवान बी यकण्डी अपने परिवार के साथ झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 से कर्नाटका एक्सप्रेस से अपने घर आंध्रप्रदेश जा रहे थे.

तभी उनकी पत्नी अपना बैग झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भूल गई और परिवार सहित चली गई. जब इसकी सूचना झांसी स्टेशन पर स्थित आरपीएफ थाने को लगी तो जल्द ही छानबीन करते हुए इंस्फेक्टर आर पी एफ ए के यादव ने इसकी सूचना आर्मी जवान बी यकण्डी तक पहुँचाई.

बी यकण्डी अभी भोपाल रेलवे स्टेशन तक ही पहुँचे थे जैसे ही उनको सूचना मिली वो वापस झांसी रेलवे स्टेशन आए और अपने बैग का सामना देखा सब सही सलामत पाए जाने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर और उनकी टीम को धन्यवाद दिया. बताया जा रहा है कि उस बैग में कपड़ो के साथ-साथ लगभग 3 लाख पचास हजार रुपए के गहने भी थे.