मेहुल चोकसी पर सीबीआई का शिकंजा, एंटीगुआ के अधिकारियों को लिखा पत्र

खबरें अबी तक। 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक घोटाले करने वाला आरोपी मेहुल चोकसी के पीछे भारतीय एजेंसियां बुरी तरह पड़ गई हैं। यही कारण है कि सीबीआई ने अमेरिका से भागकर एंटीगुआ पहुंचे चोकसी को लेकर वहां के अधिकारियों से भी बातचीत की है और उन्हें मेहुल चोकसी के कारनामों की जानकारी दी है।

सीबीआई ने मंगलवार को एंटीगुआ के अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिसमें मेहुल चोकसी के बारे में जानकारी मांगी गई है। साथ ही भारत ने एंटीगुआ को इस बात की जानकारी भी दी है कि मेहुल एक बैंक घोटालेबाज है और एजेंसियों ने इंटरपोल के समक्ष मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव भी रखा है।

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोपी और गीतांजलि समूह की कंपनियों का मालिक मेहुल चोकसी हफ्तों पहले एक स्थानीय पासपोर्ट का इस्तेमाल कर अमेरिका से कैरिबियाई देश एंटीगुआ पहुंच गया है। इसका खुलासा केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई द्वारा इंटरपोल के जरिए दूसरे देशों में प्रसारित नोटिस के जवाब में एंटीगुआ के अधिकारियों ने किया है।