पाकिस्तान के आम चुनावों में खून का रंग हुआ शूमार

खबरें अभी तक। आज पाकिस्तान में आम चुनाव हो रहें हैं। इसी दौरान क्वेटा में जब मतदान की प्रकृया चल रही थी। एक मतदान केंद्र के पास हुए धमाके में पांच पुलिस अधिकारियों समेत 28 लोगों की मौत हो गई हैं तथा 15 घायल हुए हैं। पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक सुबह 11 बजे हुए इस विस्फोट में 28 लोग मारे गए हैं। यह धमाका क्वेटा के भोसा मंडी इलाके में पूर्वी बाईपास पर बनाए गए मतदान केंद्र के नजदीक हुआ। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है।

घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक अब्दुल रज्जाक चीमा के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। इस विस्फोट भोसा मंडी पुलिस स्टेशन के एसएचओ की मौत हो गयी।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आम चुनाव हो रहा है। शाम छह बजे मतदान समाप्त होते ही मतगनणा शुरू हो जाएगी। वहीं इमरान खान ने ट्विट करते हुए क्वेटा में हुए बम बलास्ट की निंदा की है।