हिमाचल प्रदेश: शिमला में लैंड स्लाइड होने से मलबे में दबीं कारें

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में बारिश का कहर लगातार जारी है और जगह जगह लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है, वहीं भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को जहां मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार हैं,  वहीं मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी. वहीं शिमला में 36.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. शिमला के तापमान में भी 1 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. बीते सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस था. जबकि यह अब 21.4 डिग्री सेल्सियस रह गया है.

वहीं लगातार हो रही  बारिश ने शिमला में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार देर रात विकासनगर में एक रिटेनिंग वॉल गिरने से दो कारें बुरी तरह ध्वस्त हो गई. प्रशासन को सूचना मिलते ही सुबह टीम पहुंची और टीम ने डंगा गिरने वाली जगह पर तिरपाल लगवाया ताकि नुकसान अधिक न हो.