खुली बैठक में ग्राम विकास अधिकारी पर ग्रामिणों ने किया हमला

खबरें अभी तक। मोहनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम उत्तरपारा में खुली बैठक के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामीणों ने राशन कार्ड के सत्यापन और सूची से ग्रामीणों का नाम काटे जाने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर हमला कर दिया। किसी तरह  ग्राम  विकास अधिकारी  ने अपनी जान बचाई तथा हंगामा करने वाले लोगों के ऊपर शिकायत दर्ज कराई।

इस पर उपस्थिति ग्राम विकास अधिकारी रोहित वर्मा बार बार शान्त होने की बात करके मीटिंग शुरू करने का प्रयास भी किया न मानने पर बाहर निकल जाने का फरमान जारी कर दिया। इससे उत्तेजित ग्रामीण ग्राम प्रधान से हाथापाई करने पर उतारु हो गये और धक्का मुक्की भी शुरु कर दी। जिससे मीटिंग में भगदड़ मच गयी और किसी तरह ग्राम विकास अधिकारी ने जान बचाकर मौके से भाग कर इसकी सूचना खण्ड विकास अधिकारी को दी।

इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी कर्मचारी तथा मौजूदा ग्राम प्रधान के प्रार्थना पत्र पर प्रार्थमिकी दर्ज करके उचित कार्यवाही की जायेगी।