ट्रांसपोर्ट हड़ताल का पांचवा दिन, आने वाले दिनों में बढ़ सकती है महंगाई

खबरें अभी तक। देशभर में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों के चलते ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं. दिल्ली में भी ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से ठप है, यही वजह है कि दिल्ली के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट नगर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में हजारों ट्रक ठप खड़े नजर आए. सोमवार को दिल्ली की थोक सब्जी मंडियों में आने वाले ट्रकों की संख्या भी काफी कम रही.दरअसल रविवार को हड़ताल कर रहे ट्रांसपोर्टरों ने चेतावनी दी थी कि आने वाले दिनों में वो दिल्ली में दूध और सब्जियों जैसे जरूरी सामानों की सप्लाई भी रोक देंगे.

उसके बाद जहां तहां जरूरी सामान की सप्लाई करने वाले ट्रक यूनियनों को भी अपनी हड़ताल में शामिल कर लिया गया, वहीं हिमाचल में भी ट्रांसपोर्टर की हड़ताल के चलते काफी परेशानी हो रही है…ऐसे में अगले दो दिन से सब्जी के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है.