तीन अफ्रीकी देशों के साथ साउथ अफ्रीका का भी दौरा पीएम मोदी

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम आज से 27 जुलाई तक विदेश दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान भारत ब्रिक्स के तहत पहले महाद्वीप में द्विपक्षीय और उसके बाद बहुपक्षीय संवाद स्थापित करेगा. पिछले कुछ सालों में अफ्रीकी देशों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में अहम समझौते हुए हैं. पिछले चार साल में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अफ्रीका के 23 दौरे कर चुके हैं. रवांडा और युगांडा के दौरे के दौरान रक्षा और कृषि क्षेत्र में सहयोग मोदी की प्राथमिकता होगी.

इसके बाद वो ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के सालाना शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका जाएंगे. मोदी का अफ्रीका का ये दूसरा दौरा होगा. अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री सबसे पहले आज रवांडा पहुंचेंगे. वहीं रवांडा के बाद युगांडा पहुंचने पर पीएम मोदी वहां के संसद को संबोधित भी करेंगे.