निजी कंपनियों में युवाओं को मिलेगी नौकरी

खबरें अभी तक। हरियाणा में सक्षम योजना के तहत ट्रेन्ड युवाओं को विभिन्न विभागों में स्वीकृत पदों पर आउटसोर्सिंग पॉलिसी भाग-2 के तहत प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है.. यह निर्णय बुधवार को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई सक्षम युवा योजना की समीक्षा बैठक में लिया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों में स्वीकृत खाली पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता और चयन मापदंडो सहित सभी जानकारी सक्षम पोर्टल पर अपलोड करें ताकि सक्षम युवाओं को आउटसोर्सिंग पॉलिसी भाग-2 के तहत उन पदों पर रेगुलर भर्ती होने तक लगाया जा सके।

इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से अन्य युवा भी आवेदन कर सकेंगे। पहले चरण में इस निर्णय को ग्रुप सी के पदों पर लागू किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों एवं औद्योगिक संस्थानों में सक्षम युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए औद्योगिक संस्थानों को निर्देश दिए जाएं कि वे 75 प्रतिशत हरियाणा के लोगों को रोजगार दें।