32वीं हरियाणा स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सोनीपत ने मारी बाजी

खबरें अभी तक। 32वीं हरियाणा स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सोनीपत जिला चैंपियन बन गया है। सोनीपत के पॉवर लिफ्टिरों ने जूनियर और सीनियर कैटागरी में पहला स्थान हासिल किया है। सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में सोनिपत के ही खिलड़ियों ने स्ट्रांग मैन का खिताब भी हासिल किया। सोनीपत के नीरज ने 120 किलोग्राम भार से ज्यादा वर्ग में 960 किलो वजन उठाकर गोल्ड मैडल और स्ट्रांग मैन का खिताब हासिल किया है। नीरज लगातार 10 साल से पॉवर लिफ्टिंग में स्ट्रांग मैन का खिताब जीतते आ रहे हैं। पॉवर लिफ्टिंग में नीरज के खाते में कई इंटरनेशनल मैडल भी है। सोनीपत कर ही बलराम ने जूनियर कैटेगरी में 697.5 किलो वजन उठाकर गोल्ड मैडल हासिल कर बेस्ट लिफ्टर का खिताब भी जीता। 14 जुलाई को शुरु हुई दो दिवसीय स्टेट पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के सभी जिलों से करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने किया था।जबकि समापन पर महिला कांग्रेस की महासचिव नीना राठी ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया। मैडल हासिल करने वाले खिलाड़ी बेहद खुश  है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और परिवार को दिया है। खिलाड़ियों का कहना है कि वो और बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। सीनियर और जूनियर वर्गों में सोनीपत को जंहा पहला स्थान हासिल हुआ है वंही झज्जर को दोनों वर्गों में तीसरा स्थान हासिल हुआ। सीनियर में सोनीपत को ओवरआल 21 मैडल, फरीदाबाद को 17 और झज्जर को 12 मैडल मिले। वंही जूनियर वर्ग में  सोनीपत को 22,पलवल को 16 और झज्जर को 11 मैडल मिले हैं।

स्टेट चैंपियनशिप में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी अब नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। नेशनल चैंपियनशिप 21 से 25 अगस्त के बीच आंध्रप्रदेश में होनी है।