इस मंदिर में हर वर्ष बढ़ता है शिवलिंग का आकार, दूर-दूर से पहुंचते श्रद्धालु

ख़बरें अभी तक। पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र के शिवा पंचायत में एक प्राचीन शिव मंदिर है जिसके बारे मे कहावत है कि यहां रखी शिवलिंग का आकार हर वर्ष बढ़ता जा रहा है आपको बता दें गिरीपार क्षेत्र के शिवा पंचायत में शिव महादेव का एक मंदिर है जो कि क्षेत्र के हजारों लोगों की आस्था का प्रतीक है हर वर्ष गर्मियों व बरसात की सक्रांति के दिन यहां पर हजारों श्रद्धालु शिव के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

सक्रांति की पहली रात को यहां लोगों द्वारा रात में जागरण किया जाता है व सुबह के समय शिव महादेव के दर्शन किए जाते हैं आपको बता दें गिरीपार की 13 पंचायतों के साथ-साथ शिलाई व जौनसार क्षेत्र के लोग भी यहां पर शिव भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि उनकी इस मंदिर में बहुत आस्था है और हर वर्ष यहां पर शिवलिंग का आकार बढ़ता जा रहा है यहां के क्षेत्रवासी अपने घर से अनाज  नजराने के रुप में लाते हैं और इस मंदिर में चढ़ाते हैं.