पैट्रोल- डीज़ल के लगातार बढ़ते दामों पर लगी ब्रेक, ये है नई रेट लिस्ट

खबरें अभी तक। लगातार बढ़ रहे पैट्रोल और डीजल की कीमतों पर आज ब्रेक लगने से आमजन को कई दिनों बाद राहत मिली है। तेल कंपनियों ने पैट्रोल की कीमतों में 11 पैसे की और डीजल के दामों में 14 पैसे की कटौती की है। दिल्ली में अब पैट्रोल की कीमत 76.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 68.47 रुपए प्रति लीटर है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 76.84 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 84.22 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में लिए 79.51 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 79.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

वहीं, डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 68.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 72.65 रुपए, कोलकाता में 71.03 रुपए और चेन्नई में 72.28 रुपए प्रति लीटर डीजल मिल रहा है।