पंचायत की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

खबरें अभी तक। बारूद के ढेर पर बसा हुआ है खोरी गांव। मेवात जिले के तावडू खंड का गांव खोरी कला बसा हुआ है बारूद के ढेर पर निकटवर्ती राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र से कबाड़े का काम करने वाले लोगों ने खोरी गांव की पंचायत की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है। खोरी गांव में तकरीबन 20 कॉलोनियां बसी हुई हैं तथा आधा दर्जन से ज्यादा पेट्रोल पंप सड़क के दोनों तरफ बने हुए हैं। यहां पर कबाड़ का काम करने वाले लोगों ने केमिकल के खाली ड्रम व अन्य कबाड़ का सामान रखा हुआ है। जो पंचायत की जमीन पर है। कबाड़ी की दुकान में कई बार भयंकर आग लग चुकी है, लेकिन बड़े हादसे होने के बाद भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।

खोरी गांव के लोगों का कहना है कि कई बार इस बारे में जिला प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन इसका अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। हमेशा यही खतरा बना रहता है कि कब न जाने कौन सा बड़ा हादसा हो जाए। कबाड़ी का काम करने वाले लोग भिवानी से केमिकल के ड्रम व अन्य कबाड़ा यहां पर लाकर बेचते हैं तथा कुछ केमिकल युक्त सामान को आग लगा देते हैं, जिससे जहरीला धुआं निकलता है,  जो सांस के मरीजों के लिए बहुत परेशानी का कारण बना हुआ है। इसके अलावा भिवाड़ी बॉर्डर के नजदीक आधा दर्जन से ज्यादा पेट्रोल पंप हैं, जिनके साथ ही यह कबाड़ के गोदाम बने हुए हैं। खुदा ना खास्ता इन पेट्रोल पंप पर गोदाम में चल रहे केमिकल की चिंगारी इनकी तरह आ जाती है, तो यह भयानक विस्फोट का रूप ले सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ साल पहले इन्हीं कबाड़ के गोदामों में आग भयंकर आग लगी थी। जिस को बुझाने के लिए 10 दमकल गाड़ियों ने काबू पाया था। लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अभी तक प्रशासन सचेत नहीं हुआ है। लोगों को हमेशा यही दर्द सताता रहता है कि ना जाने कब कोई बड़ी घटना इन गोदामों से ना घट जाए।