गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए गेहूं के कट्टे भिगाने का विडियो हुआ वायरल

ख़बरें अभी तक। जींद में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सरकारी कर्मचारी बरसात के दौरान सरकार द्वारा खरीदे गए गेहूं के हजारों कटों पर से तरपाल हटाता दिखाई दे रहा है, ताकि बरसात में ये कट्टे भीग जाएं और इन हजारों टन गेहूं का वजन बढ़ सके,  होना तो ये चाहिए था कि बरसात में और ज्यादा पुख्ता प्रबंध हो कि गेहूं का एक दाना भी न भीगे पर यहां इसके विपरीत हो रहा है. खुद विभाग के कर्मचारी ही अपने विभाग की गेहूं को भिगोने पर तुले है, मामला संज्ञान में आने पर प्रशासन हरकत में आ गया है और इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है.

जींद के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यह वीडियो कल हुई बारिश के दौरान का है. डेढ़ घंटे तक बारिश होती रही और लाखों रुपए का सैंकड़ों किवंटल गेहू भीगता रहा हम आपको बता दें की BPL परिवारों को सप्लाई होता है डी.एफ.एस.सी के इन ​गोदामों से गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए जींद के पिल्लूखेड़ा में बनाये गए है. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया जींद के उपायुक्त अमित खत्री ने तुरंत 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. रोहतक से भी फ़ूड सप्लाई की टीम जींद के लिए रवाना हुई टीम का कहना है कि मौके पर जांच करेंगे जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.