हत्या के आरोपी महिला को मिली 15 दिन की न्यायिक हिरासत

ख़बरें अभी तक। जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के तहत आने वाले ग्राम पंचायत कलेहली में 5 जुलाई को हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश किया. जहां अदालत द्वारा आरोपी महिला को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दूसरे आरोपी नाबालिग को जेजे बोर्ड द्वारा बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. जांच में जुटी पुलिस टीम ने हत्या के दौरान प्रयोग किए गए हथियार और पहने गए कपड़ों को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

हालांकि महिला की हत्या करने के बाद आरोपी महिला मीना ने कपड़ों को पानी से धो दिया था और मराठी को भी पानी से धो दिया गया था. ऐसे में अब फोरेंसिक की टीम ही केमिकल के द्वारा उन कपड़ों की जांच करेगी और कपड़ों में लगे खून के धब्बों की भी रिपोर्ट तैयार करेगी. रिपोर्ट तैयार होने के बाद उसे कुल्लू पुलिस को सौंप देगी, ताकि पुलिस द्वारा अदालत में इस मामले को मजबूती से रखा जा सके. एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि पुलिस ने इस हत्या मामले को सुलझा लिया है और अब उन्हें फॉरेंसिक टीम द्वारा दी जाने वाली रिपोर्ट का इंतजार है.