18 जुलाई तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील, भारी बारिश का अनुमान

खबरें अभी तक। मौसम विभाग ने शुक्रवार को हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश का एलान किया है। शिमला, सोलन, कुल्लू, ऊना, कांगड़ा और सिरमौर गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है।  किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा और मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर भी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में अगले बुधवार तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान एक-दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है।

प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून सक्रिय रहा। ।  सिरमौर में सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गई है। तापमान में  हल्की गिरावट आई है। 24 घंटों के दौरान सिरमौर में सर्वाधिक 72.0, धर्मशाला में 31.0, रेणुका में 18.0, देहरा गोपीपुर में 9.0, सरकाघाट में 6.0 और धर्मपुर में 4.0 मिलीमीटर बारिश हुई।