आज से बांग्लादेश दौरे पर रहेंगे राजनाथ, आतंकवाद के मुद्दे पर होगी चर्चा

खबरें अभी तक। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से तीन दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश रवाना होंगे। इस दौरान वे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही राजनाथ बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुजमान खान के साथ भी बैठक करेंगे, जिसमें वे दोनों देशों के बीच आतंकवाद विरोधी तंत्र को मजबूत करने और आतंकवादी समूहों की ओर से युवाओं के कट्टरपंथीकरण की जांच के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे.

बता दें कि गृहमंत्री की इस यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के लिए भारत सरकार के माध्यम से बांग्लादेश को दी जाने वाली आर्थिक सहायता बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। दरअसल, बांग्लादेश को दी जाने वाली कम दर पर आर्थिक सहायता दोगुनी करने पर विचार किया जा रहा है, मौजूदा समय में यह दो बिलियन डालर है जिसे चार बिलियन डालर किया जा सकता है।