वन मोहत्सव जारी, अब तक साढे 4 लाख नए लगाए गए पौधे

खबरें अभी तक। हिमाचल में चलाए जा रहे वन मोहत्सव के तहत वीरवार को साढ़े चार लाख नए पौधे लगाए गए। ये पौधे 400 से अधिक स्थानों पर लगाए गए। इस दौरान 22 हजार से अधिक लोगों ने वन मोहत्सव में शिरकत की। जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों के अलावा विभिन्न समाजिक संगठनों, स्कूल एवं कालेज के छात्रों, महिला मंडल, युवक मंडलों ने शिरकत की। इस अभियान की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने इसी दौरान शिमला में टालैंड स्थित वन विभाग के मुख्यालय का दौरा किया।

वन विभाग ने इन तीन दिनों में 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। अभियान के दौरान देवदार, चौड़ीपत्ती, अन्य शंकुधारी व अन्य श्रेणियों के  पौधों के पौधे लगाए जा रहे हैं।