खेत में अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, मां-बेटी की मौके पर मौत

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में धान की रोपाई करते समय अचानक खेत में हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आने ने मां बेटी की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। वही सासंद भोला सिंह को मौके पर बुलाने की मांग पर परिजनों ने शवों को नहीं उठने दिया। बाद में लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया।

आपको बता दे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव श्यौरामपुर निवासी मां बेटी खेत में धान रोपाई कर रही थी। इसी बीच अचानक 11 हजार बिजली की लाइन का तार खेत में गिर गया। खेत में पानी भरा होने से मां बेटी करंट की चपेट में आ गई। इससे मां बेटी की मौके पर ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को भी बुला लिया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टममार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों  ने उनको रोक दिया। परिजनों ने सांसद भोला सिंह को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए हंगामा किया सरकार से उचित मुआवजे की मांग की। हालांकि बाद में लोग पुलिस के समझाने पर शांत हो गए। परिजनों ने थाने में तहरीर दे दी है।