डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का शिकार हुई महिला, ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ा तौलिया

खबरें अभी तक। डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है लेकिन वही डॉक्टर जब हैवानियत पर उतर आए तो बीमार आदमी का जीना मुहाल हो जाता है। बहराइच जिले के एक नर्सिंग होम के डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान प्रसूता के पेट में तौलिया छोड़ दिया और टांका लगाकर महिला को डिसचार्ज कर दिया/ डिलीवरी के बाद करीब एक माह तक महिला दर्द से कराहती रही। नर्सिंग होम के डॉक्टर उसे बदल-बदल कर दवाएं देते रहें। लेकिन फायदा नहीं हुआ। हालत ज्यादा नाजुक होने पर महिला ने दूसरी जगह इलाज करवाया। तब अल्ट्रासाउंड और सिटीस्कैन जांच में पेट में तौलिया पड़ी होने की पुष्टि हुई। तब दूसरे अस्पताल के डॉक्टर ने महिला का दोबारा ऑपरेशन कर तौलिया बाहर निकाल दिया गया है। इस मामले में पीड़ित परिवारीजनों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।

बलरामपुर जिले के श्रीनगर कटुआ शिवपुरा गांव निवासी मीरा देवी  को माह भर पूर्व प्रसव पीड़ा शुरू हुई इस पर पति वंशीराम पांडेय ने महिला को बलरामपुर में दिखाया वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही इस पर वंशीराम पत्नी को लेकर बहराइच जिला महिला अस्पताल चला आया। अस्पताल में मिली दो दलाल महिलाओं ने उसे बहराइच शहर के एक निजी अस्पताल मेडिकोज़ नर्सिंगहोम जो की जिला असप्तला के ठीक बगल में है भर्ती करवा दिया वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर डिलीवरी तो करवाई लेकिन संवेदनहीनता की हद पार कर महिला के पेट मे एक बड़ा कपड़ा छोड़ दिया पेट मे पड़े कपड़े की वजह से महिला की आंतें खराब हो गईं और हालत बिगड़ गई।

महिला की हालत बिगड़ती देख आपरेशन करने वाले आरोपी डाक्टर ने लखनऊ स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। वहां पर भी लाभ न होने पर वंशीराम ने पत्नी को बहराइच जिले की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा मिश्रा को दिखाया। जिसके बाद अल्ट्रासाउंड और सिटिसकैन में ये पुष्टि हुई की महिला के पेट मे कुछ है जब दूसरे अस्पताल के डॉक्टर ने दुबारा आपरेशन किया तो बीमार महिला के पेट से काफी बड़ा कपड़े का टुकड़ा निकला/ फिलहाल महिला की हालत गम्भीर है

पीड़ित महिला के पति का कहना है कि मेडिजोंन अस्पताल के डॉक्टरों ने उससे डिलीवरी और इलाज के नाम पर 2 लाख की रकम वसूल की है जबकि अन्य बड़े से बड़े अस्पतालों में 20 से 25 हज़ार ही लगते हैं फिलहाल महिला के पति ने मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण पाण्डे, और एसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोपी डाक्टर सालिम के खिलाफ