हैवान पति ने लड़की पैदा होने पर पत्नी को घर निकाला

खबरें अभी तक। हम आज 21 सदी में जी रहे हैं हमारे कदम चांद और मंगल तक पहुच गए हैं सबसे ख़ास बात तो ये हैं की दुनिया में हर तरक्की में औरतें सिर्फ बढ़चढ़ हिस्सा ही नहीं ले रही बल्कि उनका प्रदर्शन पुरुषों के मुकाबले कही बेहतर दिख रहा हैं लेकिन हमारे देश में आज भी बेटियों को बोझ समझने वालों की कमी नहीं है आज भी लोग बेटी की पैदाइश खुद को बदनसीब समझते हैं ऐसा ही एक मामला बॉर्डर से सटे बहराइच जिले से सामने आया है। जहां विवाहिता को सिर्फ इसलिए घर से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया था। यही नहीं हैवान पति ने पत्नी को घर निकाल दूसरी शादी भी कर ली और अब पीड़ित पत्नी अपनी मासूम बच्ची को गोद में लिए दर दर भटकने पर मजबूर है इन्साफ पाने के लिये वो अधिकारीयों के चक्कर लगा रही है मामला कोतवाली नगर इलाके का है।

गोद में अपनी 1 साल की बच्ची लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पेड़ के निचे बैठी ये औरत यहां इंसाद की गुहार लगाने आई बताने आई है की इसको उस जुर्म की सज़ा मिली है जो वो चाह कर भी नहीं के सकती जी हाँ इसको सज़ा मिली बेटी पैदा करने की.शहर के काजीपुरा निवासी इस लड़की की दो साल पहले नाज़िरपुरा इलाके से शादी हुई थी सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन फिर एक उसकी खुशियाँ गम में बदल गई आरोप है की साल भर पहले उसने बेटी को जन्म दिया बेटी पैदा होने पर पति ने उसको ज़िम्मेदार ठहरा शुरू कर दिया और फिर शुरू हुआ मारपीट गाली गलौज और हर रोज़ बेइज़्ज़ती का सफ़र पत्नी की माने तो बेटी पैदा होने के बाद से ही पति बात बात पर उसे मारता पीटता था और बेटी को लेकर ताने कसता था यही नही उस हैवान पति ने पत्नी पर बेटी पैदा करने के लिए जुर्माना लगा दिया और वो भी दस लाख आपने सही सुना पत्नी का आरोप है की पति बार बार उससे मायके से दस लाख लाने की बात कहता था फिर एक दिन अचानक पति ने पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया।

घर निकाले जाने को वक्ति गुस्सा समझ पत्नी ने उसे लाख मनाने की कोशिश की लेकिन लालच में अँधा पति एक न माना इस बीच पत्नी ने उसे मनाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन फिर उसकी आस उस वक़्त टूट गई जब लालची पति ने दूसरी शादी कर ली और उसके साथ रहना शुरू कर दिया.पति की बेवफाई और यातनाओं की शिकायत करने जब पीड़िता कोतवाली पहुची तो उसे वहां से बैरंग लौटना पड़ा जिसके बाद उसने एसपी से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई.पीड़िता की फ़रियाद सुन एसपी ने मामले को संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के कोतवाली नगर को निर्देश दिए हैं।