बीजेपी विधायक का सरकार को जनता से मिलाने का प्रयास

खबरें अभी तक। यूपी के शाहजहांपुर मे बीजेपी विधायक ने सरकार को जनता तक ले जाने का प्रयास किया है। विधायक ने गांव मे चौपाल लगाकर चौपाल का लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और 8 कैंप लगाकर वंचितों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही लोगों की समस्याएं सुन उनको दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि वह खुद लोगों तक पहुंचकर उनकी परेशानियों को निपटाना चाहते हैं। वहीं बीजेपी विधायक के इस प्रयास से ग्रामवासी भी खुश नजर आ रहे हैं और विधायक के इस चौपाल की जमकर तारीफ कर रहे है।

दअरसल सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचे सरकार के इसी प्रयास को लेकर तिलहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा ने आज बाजपुर कुमरखा गांव मे चौपाल लगाकर  लोगों की जन समस्याओं सुना और उनको मौके पर निपटाया भी । लोगो की समस्याओं को सुनते हुये उन्होने  28 वृदधा  पेंशन, .5 विकलांग पेंशन , 11 विधवा पेनशन, 5 विरासत, के मामले  निपटाये । उन्होने गांव मे  34  बोरिंग  स्वीकृत कराने के साथ साथ ,50 बिजली के कनेकशन भी स्वीकृत कराए। इस दौरान उन्होंने ,2 गैस  सिलेन्डर देने के साथ ही 6 लोगो को शादी के अनुदान  भी दिलवाए । इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुया है जब सरकार जनता के दरवाजे पहुंची है । उन्होंने कहा कि इन चौपालों का क्रम आगे भी जारी रहेगा।