हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का बयान, MSP और किसानों पर बोले

खबरें अभी तक। फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे हरियाणा बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति के बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने किसानों और MSP को लेकर बात की. ओपी धनखड़ ने केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गई नई MSP को किसानों की आर्थिक आजादी की लड़ाई की जीत बताया.

ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के किसानों के लिए 15 अरब रुपए तीन महीनों में हमारे पास होगा और योजना से किसानों को कितना फायदा होगा ये समझने के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई जाएगी. वहीं MSP पर राजकुमार सैनी के ऊंट के मुंह में जीरा वाले बयान पर ओपी धनखड़ ने कहा कि जब किसी को स्वीकारना नहीं होता तो ऊंट के सामने पूरा बोरा रखा हो तो भी नहीं स्वीकारता, इस बार ऊंट के मुंह मे जीरा नही उसका पूरा तुड़ा है.

वहीं केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेन्द्र के केंद्र में ज्यादा और प्रदेश में कम विकास के बयान पर ओ पी धनकड़ ने कहा कि चौधरी बिरेन्द्र सिंह को हरियाणा में समय कम मिलता होगा, प्रदेश में इतना काम हो रहा है कि कामों की कोई सीमा नहीं.