नेशनल हाई-वे का बजट घटा, केंद्र ने कम राशी का किया आंवटन

खबरें अभी तक। हिमाचल के नेशनल हाई-वे के लिए इस बार केंद्र सरकार ने  408 करोड़ का पैकेज मंजूर किया है। केंद्र ने एनएच की वार्षिक योजना में भारी कटौती करते हुए पैकेज की राशि आधी कर दी है। इसके चलते प्रदेश के 69 नेशनल हाई-वे के लिए जारी किया गया पैकेज ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एनएच बजट की कटौती के पीछे प्रमुख कारण प्रदेश के तीन बड़ी फोरलेन परियोजनाओं की सौगात है।

धर्मशाला-शिमला, पठानकोट-मंडी, परवाणू-कालका तीनों सड़क परियोजनाएं नेशनल हाई-वे का हिस्सा थीं। इस कारण इन तीनों सड़क योजनाओं को एनएच पैकेज में भारी भरकम राशि जारी होती थी। चूंकि वर्ष 2017 मे तीनों सड़क परियोजनाओं को आधिकारिक रूप से फोरलेन प्रोजेक्ट घोषित कर दिया है।

इस कारण इन तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं के नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया में शामिल किए जाने से नेशनल हाई-वे का बजट कम हुआ है। केंद्रीय मंत्रालय ने 408 करोड़ तक की वार्षिक योजना की मंजूरी देने पर हामी भरी है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश के 69 नए नेशनल हाई-वे में से आधा दर्जन परियोजनाओं को ही एनुअल प्लान में बजट मिलेगा।