जलभराव से बढ़ा संकट, गंदे पानी के ऊपर अदा की नमाज

खबरें अभी तक। स्मार्ट सिटी में शामिल हो चुके अलीगढ़ के गोंडा रोड का इन दिनों हॉल बेहाल है यहां वर्षों से बिन बारिश के नाले नालियों का पानी सड़क पर जमा है. जिससे बच्चे बूढ़े जवान सब परेशान हैं। लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल है.  फिलहाल आवागमन ठप सा है। इस दौरान इस रोड से वाहन या तो वापस हो जाते हैं या फिर यहां आकर फंस जाते हैं इसलिये लोगों ने रास्ता बदल दिया है।

मुसीबत झेल रहे गोंडा रोड की रहमानी मस्जिद के स्थानीय लोगों ने आज आक्रोश के चलते गंदे पानी के ऊपर बैठकर नमाज़ अदा की। यहां मस्जिद के इमाम अब्दुल क़दीर ने बताया कि तकरीबन डेढ़ दो साल से यहां के रोड पर गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है जिससे लोगों का जीना दुषवार हो गया है। इस समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं है कई बार शिकायत के बाबजूद अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है आज इसी आक्रोश के चलते लोगों ने गंदगी भरे पानी के ऊपर नमाज़ अदा की है।