हिमाचल का वन क्षेत्र बढ़ाया जाएगा, वर्ष 2030 तक 30 फीसदी का लक्ष्य

खबरें अभी तक। हिमाचल सरकार ने वर्ष 2030 प्रदेश में वन क्षेत्र को बढ़ा कर 30 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है। शिमला में वनमंत्री गोविंद ठाकुर ने वन रक्षकों के दूसरे राज्य स्तरीय सम्मेलन बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वन निरिक्षक जंगलों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं। इस लिए सरकार ने वन निरिक्षकों को हथियार खरीदने के लिए 12 हजार रुपये का अनुदान देने का फैसला कभी किया जाएगा।

हथियारों के लाइसेंस भी वन निरिक्षकों के नाम ही होंगे। इसके अलावा ठाकुर ने कहा कि वन सम्पदा को फायर सीजन के दौरान बचाने के लिए वन रक्षकों को सुरक्षा यंत्रों जैसे फायर प्रूफ जैकेट, गल्बज व बूट इत्यादि दिए जाएंगे। प्रदेश में फायर लाइन को वर्तमान 2500 किलोमीटर से 3000 किलोमीटर किया जाएगा और अगले वर्ष क्राउन फायर से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जाएगा.