डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल बैंकिंग वैन को जिला अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

खबरें अभी तक। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग वैन को जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यह मोबाइल बैंकिंग वैन जिले के दूर दूर बसे गांवों में घूम घूम कर ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग की जानकारी लोगों को देगी, इस वैन में बैंकिंग संबंधी सभी सुविधाएं जैसे ऑनलाइन बैंकिग,रुपया ट्रांसफर,ATM ट्रांजेक्शन, पास मशीन द्वारा रुपया भुगतान सहित सभी जानकारियां ग्रामीणों को देगी।

जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि यह मोबाइल बैंकिंग वैन ग्रामीण क्षेत्रो में जाएगी और लोगों को ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग की जानकारी देगी, यहीं नहीं छोटे छोटे भुगतान भी ATM के माध्यम से करेगी जिससे कि गांव में रहने वालों को भी बैंकिंग सुविधा मिल सके।