पानी को लेकर हुआ था विवाद, संघर्ष में कई लोग हुए थे घायल

खबरें अभी तक। हांसी में दो गांवों के बीच पानी को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीरांवाली गांव के लोग जिद पर अड़े हैं. इससे पहले मंगलवार को पीरांवाली और अन्य तीन गांवों को लोग पुट्ठी गांवों के आरोपियों की गिरफ्तारी को लिए धरने पर बैठ गए. बता दें कि 25 जून को ढाणी पीरांवाली और पुट्ठी गांव के बीच पानी को लेकर विवाद हो गया था.

जिसमें 12 ग्रामीण घायल हो गये थे. और 7 बाइक्स को आग के हवाले कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस 3-4 लोगों को नामजद कर चुकी है और करीब 300-400 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.. फिलहाल पुलिस की ओर से अभी तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।