कानूनगो और लेखपाल घूस लेते गिरफ्तार, छापेमारी कर पैसे बरामद

खबरें अभी तक। बरेली में विजिलेंस विभाग ने छापेमारी कर कानूनगो और लेखपाल को रंगे हाथ 36 हजार रुपये की रिश्वत लेते धर दबौचा. दरअसल बद्रीप्रसाद नामक शख्स को अपने खेत की नपाई करवानी थी जिसके चलते बदरीप्रसाद तहसील के चक्कर लगा रहा था। इस पर क़ानूनगो अमर सिंह और लेखपाल सत्यवीर ने उससे साठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की. लेकिन पीड़ित ने इतने रुपये देने में असमर्थता दिखाई और सौदा छत्तीस हज़ार रुपये में तय हो गया.

दूसरी तरफ बद्रीप्रसाद ने घूस की बात एंटीकरप्शन ब्यूरो को दे दी. वहीं जब बद्रीप्रसाद अधिकारियों को रिश्वत देने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर दी और मौके से 36 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली. और दोनों को धर दबौचा. फिलहाल दोनों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।