पंजाब रोडवेज की बस ,डस्टर गाड़ी और एबुंलेंस की भिड़ंत

ख़बरें अभी तक। धर्मशाला-कांगड़ा-चंडीगढ़ हाई-वे पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पंजाब रोडवेज एक डस्टर गाड़ी और एबुंलेंस आपस में भिड़ गई. दरअसल धर्मशाला की ओर से मरीज को लेकर तेज रफ्तार से एंबुलेंस टांडा की और जा रही थी, अचानक सामने से आ रही पंजाब रोडवेज की बस को देखकर एंबुलेंस के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी लेकिन बारिश होने के चलते एंबुलेंस के टायर स्किड हो गए और एंबुलेंस सीधे पंजाब रोडवेज के चालक की तरफ टकरा गई.

इसी बीच ओवरटेक कर रही डस्टर गाड़ी भी ब्रेक नहीं लगा पाई और वो भी बस के साथ टकरा गई.गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन एंबुलेंस के चालक को गंभीर चोटें आई हैं जिसे धर्मशाला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.जबकि टांडा को ले जा रहे मरीज को दूसरी गाड़ी के जरिये टांडा पहुंचाया गया.इस दौरान एंबुलेंस एक निजी मकान की बाहरी दीवार को तोड़ती हुई एक पोल के साथ टकराकर रुक गई अन्यथा वो घर की दीवार को भी नुकसान पहुंचा सकती थी.