अमेरिका ने चाईनीज़ मोबाईल पर लगाई रोक, राष्ट्रीय सुरक्षाओं का दिया हवाला

खबरें अभी तक। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है। कभी टेक्स में बढ़ौतरी तो कभी कोई विवाद को लेकर। इस बार अमेरीका ने राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंताओं का हवाला देते हुए चाइना मोबाइल के घरेलू बाजार में प्रवेश से संबंधित सात साल के आवेदन पर रोक लगा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सरकारी स्वामित्व वाले दुनिया के सबसे बड़े सेल फोन कैरियर, चाइना मोबाइल को अमेरिका में कारोबार का लाइसेंस न देने की सिफारिश की है।

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी वाणिज्य विभाग के राष्ट्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रशासन ने संघीय संचार आयोग (एफसीसी) को भेजे एक बयान में अपनी सिफारिशों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों का हवाला भी दिया है। संचार आयोग एक स्वंतत्र एजेंसी है, जो इस पर अंतिम फैसला लेगी।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग में सहायक संपर्क एवं सूचना मंत्री, डेविड रेडल ने एक बयान में कहा, ‘चाइना मोबाइल के साथ काफी लेन-देन के बाद अमेरिकी कानून प्रवर्तन और राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के लिए बढ़े जोखिमों से संबंधित चिंताओं को दूर नहीं किया जा सका है।’