एक नन्हा कौटिल्य, प्रभावित होकर जिलाधिकारी ने पेश की अनोखी मिसाल

खबरें अभी तक। हरदोई के जिलाधिकारी ने एक अनोखी मिसाल पेश करने हुए हरदोई के एक नन्हे होनहार कौटिल्य रिक्शा चालक के पुत्र को व्यक्तिगत रूप से गोद लेकर आजीवन उसकी पढाई का खर्च उठाने का बीड़ा उठाया है और एक प्रतिष्ठित स्कूल में उसका दाखिला कराकर समाज में एक अच्छा सन्देश दिया है।

हरदोई के गांव का रहने वाला गरीब रिक्शा चालक का 4 साल का पुत्र 1 से 40 तक के पहाड़े लिख व सुना सकता है साथ ही वह पढ़ाई के मामले में इतनी छोटी उम्र में किसी दसवीं क्लास के छात्र से कम नहीं है। यह होनहार बच्चा कुछ दिनों पहले हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे से मिला तो उसकी योग्यता व आई. क्यु. देखकर खुद पुलकित खरे हैरान रह गए। तभी उन्होंने निर्णय लिया कि अगले सत्र में वह इस नन्हे कौटिल्य का किसी अच्छे स्कूल में दाखिला कराकर उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा स्वयं उठाएंगे जिससे इस होनहार बच्चे का भविष्य उज्जवल हो सके।

हरदोई के ग्राम मंडौली कौड़िया ब्लाक भरावन के रहने वाले गरीब रिक्शा चालक कन्ने के होनहार पुत्र भानू प्रताप को इंलिश मीडियम से पढ़ाने हेतु जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गोद लेते हुए अच्छी पढ़ाई करने के लिए लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज में फार्म आदि पर विधिवत हस्क्षाकर कर दाखिला कराया।

दाखिले के समय स्कूल प्रबन्धक द्वारा भानू को अपने स्कूल में दाखिला देने एवं छात्रावास में रहने की सहमति देने पर जिलाधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भानू को जिलाधिकारी पद से नही बल्कि व्यक्तिगत रूप से उन्होंने गोद लिया है और वह किसी भी जिले में रहेगें भानू पर होने वाले खर्च का वहन वह स्वयं करेगें और समय समय पर उससे मिलते भी रहेगें। जिलाधिकारी ने दाखिला लेने के बाद भानू को कापी-किताब एवं बस्ता देकर उसके क्लास रूम तक छोड़ने भी गये और एक अभिभावक की तरह भानू को बस्ते में कापी किताब रखने क्लास में टीचर से बात करने आदि में बारे में समझाया तथा क्लास के बच्चों से भानू का परिचय भी कराया व उन्होने स्कूल का हास्टल,भोजनालय आदि भी देखा।

हरदोई के जिलाधिकारी के इस सराहनीय कार्य के लिए जब “ख़बरें अभी तक” ने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इस होनहार बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा लिया है ताकि इस बच्चे का भविष्य उज्जवल हो सके।