रजनीश गुरबाणी बने पहली बार फाइनल में प्रवेश करने वाले तेज गेंदबाज

खबरें अभी तक| गेंदबाज रजनीश गुरबाणी (7/68) की शानदार गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को आठ बार की विजेता टीम कर्नाटक को हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है. ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मैच में विदर्भ ने कर्नाटक को पांच रनों से हराया. विदर्भ का सामना अब फाइनल में दिल्ली से होगा.

विदर्भ और कर्नाटक का मुकाबला रोमांचक मोड़ पर था. कर्नाटक को जीत के लिए केवल 87 रनों की जरूरत थी, वहीं विदर्भ को तीन विकेट हासिल करने थे. इन तीन विकेट को विदर्भ ने गुरबानी की बदौलत हासिल कर जीत पाई. अपनी दूसरी पारी में विदर्भ ने 313 रन बनाकर कर्नाटक को 198 रनों का लक्ष्य दिया.

रजनीश गुरबाणी ने फर्स्ट क्लास करियर में दो बार पांच विकेट लेकर अपनी अब तक की बेस्ट परफॉमेंस दी है. इसकी बदौलत ही केरल मैच मुकाबले से बाहर हुआ. एक ऐसे खेल में जहां आपका पहला इंप्रेशन बहुत ज्यादा अहमियत रखता है, रजनीश गुरबानी को यह साबित करने में बहुत वक्त लगा कि वह एक फास्ट बॉलर है. रजनीश के साथ लगभग वैसा ही हुआ जैसा पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर के साथ 1998 में हुआ था. विदर्भ के चयनकर्ता इस बात स्वीकारते हैं कि पिछले साल जब उन्होंने यह सुना कि गुरबाणी राज्य का सबसे ज्यादा प्रभावशाली तेज गेंदबाज है, तो उन्हें सदमा सा लगा था. तब चयनकर्ताओं की प्रतिक्रिया थी, ‘ये क्या फास्ट बॉलिंग करेगा.’