HONOR ने लॉन्च किया अपना एक नया स्मार्टफोन

खबरें अभी तक| HONOR ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बात ये है की 4 कैमरे दिए गए है. HONOR ने इस फोन के 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. फोन नेवी ब्लू, सीगुल ग्रे, मैजिक नाईटफाल और पर्ल व्हाइट कलर में मिलेगा. हॉनर 9 लाइट के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 1,199 युआन (करीब 11,700 रुपए) है. 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 1,499 युआन (करीब 14,600 रुपए) में लॉन्च किया है. फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 1,799 युआन (करीब 17,500 रुपए) में उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन को अभी केवल चीन में सेल किया जाएगा. गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की बिक्री कुछ दिन बाद ही भारत, रूस और ब्रिटेन समेत 14 देशों में शुरू की जाएगी.

फीचर्स की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में 5.6 इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले दी गई है. हॉनर ने इस स्मार्टफोन में अपना हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया है. ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 दिया गया है. फोन के तीनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और एक 2 मेगापिक्सल का है. रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है. फ्रंट में भी डुअल कैमरा दिया गया है. इनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और एक 2 मेगापिक्सल का है. कैमरे में आपको 3D ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे. फोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है. यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ओरिओ 8.0 पर काम करेगा.