होलकर स्टेडियम में शुक्रवार को इंडिया और श्रीलंका के बीच होगा घमासान

खबरें अभी तक। भारत श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 इंदौर में होने वाला है. होलकर स्टेडियम में शुक्रवार को इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच के लिए दोनों टीमें गुरुवार को इंदौर पहुंचीं. एयरपोर्ट पर अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे थे. वहीं होटल के बाहर भी फैंस की भीड़ जमा थी. होटल में बस से जैसे ही रोहित अपनी पत्नी रितिका के साथ उतरे फैंस खुशी से शोर मचाने लगे.

गुरुवार को दोनों ही टीमें विशेष विमान से इंदौर पहुंचे. यहां दोनों ही टीमों के लिए अलग-अलग बस थीं. खिलाड़ियों के आने के कुछ देर पहले दोनों बसों को एयरपोर्ट के भीतर ले जाया गया. यहां एयर लाइंस की बस ने खिलाड़ियों को चार्टर्ड बस तक पहुंचाया. क्रिकेटर इसमें सवार होकर सीधे होटल के लिए रवाना हो गए. इस कारण घंटों पहले एयरपोर्ट पहुंचे क्रिकेट फैंस को मायूसी हाथ लगी.

सभी मैच टीम इंडिया जीती-

होल्कर स्टेडियम टीम इंडिया के लिए काफी लकी है. यह वही स्टेडियम है जहां विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वनडे में 200 रनों की यादगार पारी खेली थी. इसी स्टेडियम में 2006 से सितंबर 2017 तक 5 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला गया. सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ही जीती. वनडे में भारत ने यहां इंग्लैंड को दो बार और वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक बार हराया है. एकमात्र टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी.

टीम इंडिया ने 418 रन बनाए थे-

– 2006 में भारत और इंग्लैण्ड के बीच हुए वन डे भारत ने इंग्लैण्ड को 7 विकेट से हराया. फिर 2008 में हुए मैच में वापस भारत ने इंग्लैण्ड को 53 रनों से मात दी.

– 2011 में वेस्ट इंडीज की टीम 153 रनों से और पिछले साल साउथ अफ्रीका को 22 रनों से हराया था.

– वीरेंद्र सहवाग ने इसी स्टेडियम पर खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक (219 ) लगाया था. इस मैच में भारत ने 418 रन बनाए थे.