दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग की pay ऐप में जुड़े नए फीचर्स

खबरें अभी तक। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने इस साल मार्च महीने में सैमसंग Pay एप्प को भारत में लांच किया था. वहीं, अब कंपनी ने अपने एप्प के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इस नए अपडेट के बाद यूजर्स सैमसंग Pay से अपने महीने में आने वाले बिल जैसे- मोबाइल, बिजली, DTH या अन्य उपयोगिता (Utility) बिल का भुगतान कर पाएंगे.

इसके अलावा, यूजर्स अपने दोस्तों या परिवार के किसी के बैंक अकाउंट और IFSC कोड की जानकारी UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) में सेव यानी सुरक्षित रख पाएंगे और इससे वो बिना देरी पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. इस अपडेट के साथ एक और नए फीचर एड किया है. अब यूजर्स इस सैमसंग Pay मोबाइल वॉलेट में सीधे अपने पसंदीदा कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे.