टीजीटी पीजीटी अध्यापकों ने झाड़ू लगाकर किया विरोध प्रर्दशन

ख़बरें अभी तक। पंचकूला: टीजीटी पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन के बैनर तले धरने का आज चौथा दिन था, धरने के इंचार्ज राकेश सैनी ने बताया कि आज पात्र अध्यापकों ने पंचकूला की सड़कों और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सामने झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, राकेश सैनी ने बताया कि ये सरकार और कर्मचारी चयन आयोग की दमनकारी नीति के चलते पात्र अध्यापक जो स्कूलों में छात्रों के भविष्य को सवारने के लिए होने चाहिए थे वो सरकार की नाकामी के कारण सड़कों पर झाड़ू लगाने को मजबूर हैं.

इस दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में चेयरपर्स को ज्ञापन भी दिया गया है जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर 5 जुलाई तक हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम 6 जुलाई से कार्मिक अनशन शुरू कर देंगे. अगर फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो आमरण अनशन का विकल्प हमारे सामने खुला है.