श्रावस्ती: विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

ख़बरें अभी तक। श्रावस्ती में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, विभाग ने बिना बिजली सप्लाई के ही विद्युत विभाग ने थमाए हजारो रुपये का बिजली बिल, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत हुआ था ग्रामीण का बिजली कनेक्शन, पीड़ित व्यक्ति लगा रहा अधिकारियों के दरवाजे के चक्कर. उल्लहवा उपकेन्द्र क्षेत्र के फुलवारिया शाहपुर का मामला. रटा-रटाया जवाब देकर विभाग छुड़ा रहा अपना पल्ला.