भाजपा अध्‍यक्ष की बंगाल रैली, तृणमूल ने कसा तंज

खबरें अभी तक। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का दौरा करेंगे। यहां वह एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं। इसके अलावा शाह पार्टी के सोशल मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शाह इस दौरान बीरभूम जिले में स्थित तारापीठ मंदिर भी जाएंगे। पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाह के स्‍वागत के लिए जोरदार तैयारी की है। प्रदेश में जहां भजपा कार्यकर्ता शाह के आगमन पर काफी उत्‍साहित हैं, वहीं तृणमूल ने कहा कि भाजपा अध्‍यक्ष पुरुलिया में माहौल खराब करने के लिए रैली कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शाह आज पुरुलिया में होंगे। राज्‍य में कुछ दिन पहले भाजपा के 2 कार्यकर्ताओं की हत्‍या के बाद शाह का यह दौरा काफी अहम है। कार्यकर्ताओं की हत्‍या के बाद सूबे में सियासत काफी गरम है। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता 35 वर्षीय दुलाल कुमार और 20 साल के त्रिलोचन महतो के शव क्रमशः 2 जून और 31 मई को लटकते हुए पाए गए थे।

इस बीच, भाजपा का आरोप है कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार इस कार्यक्रम को असफल बनाने का प्रयास कर रही है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुरुलिया पुलिस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने की कोशिश कर रही है। उधर, पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि असामाजिक तत्वों की जांच के लिए वह चेकिंग कर रही है। पुलिस का मानना है कि क्योंकि ज्यादातर वाहन झारखंड और पड़ोसी जिलों से आ रहे हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है।