राहुल की कैलाश मानसरोवर की यात्रा विवादों में घिरी

खबरें अभी तक। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने की इच्छा विवादों में घिरी हुई है। यात्रा 8 जून को शुरू हुई है। कांग्रेस के मुखपत्र नैशनल हेराल्ड ने दावा किया है कि गांधी परिवार के नेता को मानसरोवर यात्रा पर जाने के लिए विदेश मंत्रालय की तरफ से उनके अनुरोध का कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ। सरकारी सूत्रों ने नाटकीय ढंग से इस मामले पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि राहुल गांधी ने विदेश मंत्रालय द्वारा संचालित मानसरोवर वैबसाइट के जरिए सामान्य प्रक्रिया के रूप में आवेदन नहीं किया।

उन्होंने कैलाश मानसरोवर जाने के लिए सांसदों की श्रेणी के तहत विशेष अनुमति मांगी थी। समाचार पत्र ने दावा किया कि राहुल को सुषमा स्वराज के तहत विदेश मंत्रालय की तरफ से उनके अनुरोध का कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ। समाचार पत्र ने स्वराज पर यह कहते हुए कटाक्ष किया कि मंत्री ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के अनुरोध पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए जानी जाती हैं मगर राहुल के मामले में वह खामोश हैं।