कैबिनेट की बैठक आयोजित, किसानों और आमजनों को राहत

खबरें अभी तक। हिमाचल के किसानों और बागवानों पर जयराम सरकार ने खूब मेहरबानी दिखाई है।  किसानों को फलों और सब्जियों पर टैक्स फिलहाल नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। वहीं कृषकों को सस्ती बिजली का तोहफा भी दिया है। इसके साथ सरकार ने कैबिनेट की बैठक में विभिन्न श्रेणियों के पद भरने का भी फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सभी प्रकार की सब्जियों और फलों पर लगने वाले कर को वापस लेने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से प्रदेश के बागवानों और किसानों को भारी राहत मिलने के अतिरिक्त ट्रांसपोर्टरों को परवाणू/चक्की मोड़ बैरियरों पर सीजीसीआर कर के भुगतान में होने वाली परेशानियों से भी राहत मिलेगी।

बैठक में आम जनता को लाभान्वित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश यात्री एवं वस्तु कराधान अधिनियम, 1955 के अंतर्गत लोहा एवं इस्पात, धागा व प्लास्टिक वस्तुओं पर लागू दरों से अतिरिक्त वस्तु कर को कम/संशोधित करने का भी निर्णय लिया गया।